पुणे , दिसंबर 18 -- इशान किशन (101) की विस्फोटक शतकीय और कुमार कुशाग्र (81) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत झारखंड ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट पर 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में विराट सिंह (दो) का विकेट गंवा दिया। उन्हें अंशुल कम्बोज ने आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुमार कुशाग्र ने इशान किशन के साथ पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए पहले अपने -अपने अर्धशतक पूरे किये। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई। इसी दौरान 15वें ओवर में सामंत जाखड़ ने शतक की ओर बढ़ रहे कुमार कुशाग्र को अपना शिकार बना लिया। कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 81 रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में सुमित कुमार ने इशान किशन को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। इशान किशन ने 49 गेंदों में छह चौके और 10 चौके उड़ाते हुए 101 रनों की पारी खेली। अनुकूल रॉय ने 20 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली। रॉबिन मिन्ज ने 14 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित