रांची, सितंबर 28 -- विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को आगामी रणजी सीजन 2025-26 के लिए झारखंड क्रिकेट टीम का कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट सिंह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

यह लगातार दूसरी बार है जब किशन को झारखंड टीम की कप्तानी सौंपी गई है। पिछले सीजन किशन ने कुल चार मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें दो मैच ड्रॉ हुए थे और दो मैचों में झारखंड की टीम को जीत मिली थी। हालांकि टीम नॉकआउट चरण तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाई थी।

पिछले सीजन झारखंड के अंतिम मैच के बाद किशन ने कहा था, "हम भले ही नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए लेकिन एक बात यह भी है कि हमने इस सीजन एक बेहतर टीम बनाने के लिए रोडमैप बना लिया है। एक कप्तान के तौर मेरा यह पूरा प्रयास रहेगा कि झारखंड की टीम नॉकआउट में जगह बनाए और आने वाले सीजन में रणजी ट्रॉफी जीते।"झारखंड की कमान संभालना किशन के लिए इस बार इसलिए भी अधिक अहम है क्योंकि राष्ट्रीय टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता ने हाल ही में किशन के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बयान दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित