बैतूल , नवम्बर 16 -- कोतवाली थाना क्षेत्र के कोदारोटी गांव में शनिवार सुबह पानी गर्म करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। चौकी प्रभारी नरेंद्र उइके ने बताया कि कोदारोटी निवासी प्रेमनारायण नंदा (52) नहाने के लिए बाल्टी में पानी गर्म करने इलेक्ट्रिक रॉड लगा रहे थे। इसी दौरान रॉड में अचानक करंट आ गया, जिससे उन्हें तेज झटका लगा और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही सोनाघाटी चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जाँच प्रारंभ कर दी है।

सर्दियों में कम कीमत पर आसानी से मिलने वाली इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करते हुए ऐसे हादसे हर वर्ष सामने आते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना सुरक्षा मानकों वाले उपकरण गंभीर खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि पानी गर्म करते समय सॉकेट और तार सूखे रखें, खराब या जंग लगी रॉड का उपयोग न करें तथा ऐसे उपकरण बच्चों की पहुँच से दूर रखें। साथ ही बाजार में उपलब्ध बिना प्रमाणित रॉड से बचने की भी हिदायत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित