ऋषिकेश , दिसंबर 08 -- ऋषिकेश में फरवरी में नेपाली फ़ार्म से शहर तक शुरू होने जा रही इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का कड़ा विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित टेंपो यूनियन कार्यालय में बैठक कर सरकार से बसों के संचालन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। महासंघ ने साफ चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो चालक-परिचालक सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड शहरी विकास क्षेत्र एजेंसी फरवरी से शहर में 27 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी कर रही है, जिनकी खरीद जनवरी तक प्रस्तावित है। यह जानकारी सामने आने के बाद परिवहन संगठनों में भारी नाराज़गी देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित