सुकमा , नवम्बर 06 -- छत्तीसगढ़ में सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी ने चिंतलनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले की जांच को लेकर नौ सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
बच्ची के पिता ने रूरल मेडिकल असिस्टेंट (आरएमए) के पर इलाज के दौरान लापरवाही किये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखा है, इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी एक जांच दल गठित किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल ने गुरुवार को जांच दल को तत्काल प्रभाव से जांच का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। समिति को तीन दिन के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपने का आदेश दिया गया है। गठित दल में राजेश नारा को संयोजक बनाया गया है। अन्य सदस्यों में माड़वी देवा, आदम्मा मरकाम, बबीता माड़वी, दीपक कोसमा, सुरेश पोन्दी, राहुल सिंह, अजय चौहान, और युथपति यादव शामिल हैं। जांच टीम जल्द ही चिंतलनार पहुंचकर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारियों, परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से बयान दर्ज करेगी।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतलनार में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मामला बिगड़ा है, इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्ची को खून की उल्टियां हुईं और कुछ ही देर में सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया।
श्रीमती माहेश्वरी बघेल ने कहा, मासूम की मौत बेहद दुखद है। यदि डॉक्टर की लापरवाही साबित होती है तो कांग्रेस कमेटी इसे शासन-प्रशासन के सामने मजबूती से उठाएगी। जनता को न्याय दिलाना हमारा पहला कर्तव्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित