नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ किये गये वार्षिक समझौते के कार्यान्वयन में पुन: उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 96.42 प्रतिशत अंक के साथ 'उत्कृष्ट' रेटिंग हासिल की है ।
इरेडा की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह लगातार पांचवां साल है जब उसे 'उत्कृष्ट' रेटिंग मिली है और यह संगठन की परिचालन दक्षता, वित्तीय अनुशासन और मजबूत संचान व्यवस्था पर लगातार ध्यान का परिणाम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित