बगदाद , नवंबर 18 -- इराक के चुनाव आयोग ने सोमवार को 11 नवंबर के संसदीय चुनावों के आखिरी नतीजे घोषित किये, जिससे प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के राजनीतिक गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन की पुष्टि हुई।
इंडिपेंडेंट हाई इलेक्टोरल कमीशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विस्तृत नतीजे जारी किये, जिसमें पहले घोषित शुरुआती गिनती में केवल मामूली बदलाव किये गये। आखिरी गिनती से पता चला कि अल-सुदानी के रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कोएलिशन ने 329 सदस्यों वाली काउंसिल ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स, इराक की संसद में 46 सीटें हासिल कीं, उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी के स्टेट ऑफ़ लॉ कोएलिशन ने 29 सीटें जीतीं और पूर्व पार्लियामेंट स्पीकर मोहम्मद अल-हलबौसी के तकद्दुम (प्रोग्रेस) अलायंस ने 27 सीटें हासिल कीं।
अल-सुदानी के गठबंधन के अच्छे नतीजे उन्हें आगामी वार्ताओं में एक अहम व्यक्ति के तौर पर उनकी स्थिति को और मज़बूत करेंगे। किसी भी एक गुट को पूरी तरह से बहुमत नहीं मिलने के कारण, इराक की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक सत्तारूढ़ गठबंधन बनाना महत्वपूर्ण होगा।
इसी से जुड़े एक घटनाक्रम में, इराकी फेडरल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पहले फैसला सुनाया कि मौजूदा संसद का कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार को केयरटेकर का दर्जा लेना होगा।
केयरटेकर सरकार की शक्तियां रोज़मर्रा के मामलों तक सीमित हैं, जिसमें संधि पर हस्ताक्षर, कर्ज समझौते या वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति जैसे बड़े और लंबे समय के फैसलों पर रोक है। देश के राष्ट्रपति नयी संसद बनने तक पद पर बने रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित