बगदाद , दिसंबर 17 -- इराकी सुरक्षा बलों ने कई प्रांतों में सुरक्षा अभियानों के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर कई ठिकानों को नष्ट कर दिया है। ईरान की आतंकवाद विरोधी सेवा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आतंकवाद विरोधी विभाग के एक बयान में कहा गया है कि इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा के साथ मिलकर किये गये अभियानों में किरकुक में चार आतंकवादियों को पकड़ा गया जो "परिवाहक और आपूर्तिकर्ता के तौर पर काम कर रहे थे।" बयान में कहा गया कि बगदाद एवं मोसुल में दो और आतंकवादियों को पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित