रांची , नवम्बर 24 -- एसआईआर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के बयान को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने तेवर तल्ख किए हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग सीएम से की है।

श्री सेठ ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री घुसपैठियों का मन बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही यह अब राज्य के सभी बीएलओ की सुरक्षा का भी प्रश्न बन चुका है। एक ऐसा काम जो संवैधानिक तरीके से होना है। और यह काम पूर्व की सरकारों ने भी कई बार किया है। यह कार्य चुनाव आयोग के द्वारा ही होना है। सभी बीएलओ हमारे ही भाई बहन हैं। इस स्थिति में मंत्री के द्वारा यह कहना कि उन्हें बांधकर घर में रख लें, यह मंत्री की मानसिकता को दर्शाने वाला है।

श्री सेठ ने कहा कि ऐसे कैसे चलेगा झारखंड?मंत्री के रूप में संविधान की शपथ लेकर, सरकारी कार्यक्रम में आम जनता को, सरकारी व्यवस्था के खिलाफ भड़काने का काम मंत्री इरफान अंसारी कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतांत्रिक पद्धति से होने वाले एसआईआर के खिलाफ जनता को भड़काया जा रहा है।

श्री सेठ ने कहा कि मंत्री के द्वारा राज्य को अशांत करने का काम किया जा रहा है। झारखंड को हिंसा की आग में झोंकने का काम मंत्री कर रहे हैं। आखिर एसआईआर से कांग्रेस और सभी विपक्षी पार्टियों को इतना डर क्यों है? क्यों यह भारत के लोगों का दिल नहीं जीत पाए और घुसपैठियों के भरोसे चुनाव लड़ना और जीतना चाहते हैं।

अब इन्हें यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि भारत की जनता अब जाग चुकी है। इनके बहकावे और झांसे में नहीं आने वाली है।

श्री सेठ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करता हूं कि इस तरह के असंवैधानिक और सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित