नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने इम्फाल हवाई अड्डे पर तैनात कर्मियों ने एक बड़ी कार्रवाई में दिल्ली जाने वाले दो यात्रियों से 21.36 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।
यह घटना सोमवार 29 सितंबर को दोपहर करीब 3:17 बजे हुई।
सीआईएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रस्थान गेट और रैंडम एक्स-बीआईएस पॉइंट पर तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) च. बिदियाबाई देवी और मधु ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-1143 से दिल्ली जा रहे दो यात्रियों को रैंडम चेकिंग के लिए रोका। उनके सामान की स्क्रीनिंग और शारीरिक जांच के दौरान संदिग्ध गांजा छिपा हुआ पाया गया।
दोनों यात्री, जिनकी उम्र 20 और 21 वर्ष है और जो मणिपुर के इम्फाल पश्चिम के निवासी हैं, के पास से क्रमशः 10 किलोग्राम और 11.30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस जब्ती की अवैध बाजार में कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।यह बरामदगी सीआईएसएफ खुफिया विंग, हवाई अड्डा पुलिस और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के कर्मचारियों की मौजूदगी में की गई। इसके बाद, दोनों संदिग्धों को जब्त गांजे के साथ सिंगजमेई पुलिस को सौंप दिया गया। इस दौरान मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट (इम्फाल पश्चिम) भी मौजूद थी, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित