अमृतसर , दिसंबर 19 -- पंजाब में अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष दिनेश बस्सी ने न्यू अमृतसर में ट्रस्ट की कीमती जमीन पर फैली अव्यवस्था, गंदगी और अवैध कब्जों को लेकर शुक्रवार को कहा कि न्यू अमृतसर, जिसे कभी शहर का पॉश और सुनियोजित इलाका माना जाता था, आज ट्रस्ट और प्रशासन की घोर नाकामी के चलते कूड़े के बड़े डंप में तब्दील हो चुका है।
श्री बस्सी ने बताया कि यह जमीन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की है, जहां से 45 फीट चौड़ी सड़क बैक साइड से सीधे न्यू अमृतसर को जोड़ती है। यह स्थान एमआइजी फ्लैट्स के लिए आरक्षित था, लेकिन ट्रस्ट की लापरवाही और अधिशाषी अभियंता अमनदीप सिंह समेत कुछ अधिकारियों की कथित मिलीभगत के कारण यहां अवैध कब्जों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आसपास बने फ्लैट्स के पास करोड़ों रुपये की कीमती जमीन मिट्टी में मिलती जा रही है।. उन्होने कहा कि यह सड़क स्थानीय लोगों के घरों तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण रास्ता है, लेकिन ट्रस्ट की नालायकी के कारण आज यह पूरा इलाका कूड़े के ढेर में बदल गया है। रात के समय कूड़े में आग लगा दी जाती है, जिससे पूरे इलाके में जहरीला धुआं फैल जाता है। उन्होंने बताया कि शाम के बाद हाईवे तक धुएं का असर साफ दिखाई देता है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। साथ ही पास की फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं स्थिति को और गंभीर बना रहा है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया तो लोगों की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित