मुंबई , अक्टूबर 29 -- बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी और यामी गौतम की आने वाली फिल्म हक का गाना "दिल तोड़ गया तू" रिलीज हो गया है।

जंगली पिक्चर्स ने इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म 'हक' का निर्माण किया है। यह एक दमदार ड्रामा है, जो मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है। फिल्म में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं, और इसका निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है। इस फिल्म का गाना "दिल तोड़ गया तू" रिलीज हो गया है।इस भावनात्मक गाने को आवाज़ विशाल मिश्रा ने दी है और उन्होंने हीं गाने को संगीतबद्ध किया है।कौशल किशोर के लिखे शब्दों में "दिल तोड़ गया तू" जुदाई के दर्द को बेहद सादगी और गहराई से दिखाता है।

इमरान हाशमी ने कहा,"दिल तोड़ गया तू सच्चे दिल से टूटने का दर्द दिखाता है। विशाल ने इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से बनाया है - ये सीधा दिल में उतर जाता है।"यामी गौतम ने कहा,ृ"इस गाने में एक गहरी खामोशी है। ये सिर्फ टूटे दिल की कहानी नहीं है, बल्कि उन बातों की भी है जो कभी कही नहीं जातीं। संगीत, बोल और भावना सब कुछ बहुत खूबसूरती से जुड़ता है।"विशाल मिश्रा ने कहा,"ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। दिल तोड़ गया तू असली दर्द और सोच से निकला है। ये उस प्यार की बात करता है जो आपको बदल देता है, और उस सन्नाटे की जो उसके बाद रह जाता है। इमरान और यामी ने इसे पर्दे पर बेहतरीन ढंग से निभाया है।"फिल्म 'हक़' 07 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित