पौड़ी , दिसंबर 24 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, जननायक और पर्वतीय संस्कृति के सशक्त संवाहक स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ोनी की 100वीं जयंती बुधवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।

जिला कार्यालय सहित समस्त तहसीलों, विकासखंड मुख्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला कार्यालय परिसर में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वर्गीय बड़ोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर श्री अनिल गर्ब्याल ने कहा कि इन्द्रमणि बड़ोनी उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख स्तंभ थे। उन्होंने पर्वतीय समाज की अस्मिता, संस्कृति और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवन त्याग, सादगी और जनसेवा का प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि समाज को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर सांस्कृतिक संरक्षण, सामाजिक एकता और राज्य के समग्र विकास की दिशा में कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत सिंह रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज रावत, श्रीकृष्ण उनियाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित