सतना , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात एक इनोवा गाड़ी से एक क्विंटल 45 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की इनोवा गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा लेकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की दो टीमों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया। रात करीब साढ़े दस बजे मैहर बायपास पर संदिग्ध इनोवा वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया।

पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक तो लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 1 क्विंटल 45 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित