सहारनपुर , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान आपरेशन सवेरा के तहत आज थाना सदर बाजार पुलिस ने 20 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउडर/हेरोइन बरामद की है। जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत चार करोड़ 33 लाख रूपए है।

एसएसपी आशीष कुमार तिवारी ने बुधवार शाम पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तस्कर आसीफ खां निवासी गांव पढेरा थाना फतेहगंज जिला बरेली और वर्तमान निवासी हाजी का मोहल्ला, राजपुरा चौधरी, थाना इज्जतनगर, बरेली को छोटी लाइन सरकारी कोटे की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया है।

श्री आशीष तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आसीफ खां के पास से एक मोबाइल फोन, एक कार, सात हजार रूपए नकद बरामद हुए हैं। थाना सदर बाजार ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 1985 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका एक अन्य साथी है जो उसी के गांव का रहने वाला है। वह झारखंड से कच्चा माल लाकर स्मैक पाउडर तैयार करता है। उसके दो अन्य साथी और स्वयं वह विभिन्न जिलों में स्मैक/हेरोइन की आपूर्ति करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले भी बरेली में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम की अगुवाई पुलिस निरीक्षक सदर बाजार कपिल देव कर रहे थे। पुलिस दल में चार उप निरीक्षकों समेत नौ पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित