नैनीताल , नवंबर 09 -- उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब रामनगर की महिलाओं सदस्यों ने ग्रेट मिशन स्कूल, हिम्मतपुर में बच्चों के साथ मिलकर स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम में बच्चों ने राज्य की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करते हुए लोकगीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं,उत्तराखंडी परिधान पहने बच्चों ने पारंपरिक व्यंजनों की झलक भी दिखाई। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथों से झोली, सिंगल, झंगोरे की खीर, अरसा, सिंगल बाड़ी, रोट, जैसे उत्तराखंडी पकवान तैयार किए।

विशेष बात यह रही कि छात्राओं ने पारंपरिक पिछोड़ा नथ और हसौली पहनकर व्यंजन परोसे, जिससे पूरा माहौल उत्तराखंड की लोकसंस्कृति से भर उठा। बच्चों के उत्साह और सृजनशीलता को देखकर इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने उनकी खूब हौसलाअफजाई की।

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम , द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को कंसोलेशन प्राइज भी दिए गए।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने सभी उत्तराखंडवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के माध्यम से अपनी संस्कृति को जीवित रखना सबसे सुंदर तरीका है। उन्होंने बच्चों को श्रीमद्भगवद गीता और हनुमान चालीसा की पुस्तकें भेंट कीं जिन्हें पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित