अदीस अबाबा , दिसम्बर 16 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की चार दिन की यात्रा के दूसरे पड़ाव में मंगलवार को यहां पहुंचे। हवाई अड्डा पहुंचने पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इथियोेपिया के प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत करने के बाद खुद गाड़ी चलाते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में होटल लेकर गये।
श्री अली रास्ते में प्रधानमंत्री मोदी को विज्ञान संग्रहालय तथा फ्रेंडशिप पार्क भी लेकर गये।
हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुति के अलावा बच्चों ने विशेष रूप से नृत्य प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का भी निरीक्षण किया।
भारतीय समुदाय के लोगों ने भी श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री मोदी प्रधानमंत्री अली के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर इथियोपिया गए हैं।
श्री मोदी की यह यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इथियोपिया की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा है। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत-अफ्रीका संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है। इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा न केवल देश का राजनीतिक केंद्र है, बल्कि अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है।
यह यात्रा 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान जी 20 में अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किए जाने की पृष्ठभूमि में और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जो विकासशील देशों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
यात्रा के दौरान मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री के साथ उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिसका उद्देश्य कृषि, निवेश और विकास सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना है। दोनों नेता पहले 2023 में जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर मिले थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित