नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- अफ्रीकी देश इथियोपिया के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भारत की एक सप्ताह की यात्रा का बुधवार को समाप्त हो गई है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार इथियोपिया के इस प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा गरीबी उन्मूलन और महिलाओं के विकास तथा आर्थिक सशक्तिकरण में भारत की प्रमुख पहल, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-डीएवाई-एनआरएलएम के परिचालन, मॉडल और कार्यान्वयन की रणनीति समझने पर केंद्रित था।
प्रतिनिधि मंडल के सम्मान में आयोजित समापन कार्यक्रम में भारत में इथियोपिया के उप राजदूत मोलिग्न असफॉ, विश्व बैंक के प्रतिनिधि और सुश्री राजेश्वरी एस.एम., निदेशक, डीएवाई-एनआरएलएम, ग्रामीण विकास मंत्रालय शामिल हुए। इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल में नौ क्षेत्रों के प्रमुख, एक शहरी प्रशासन और दो प्रमुख क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे।
इथियोपियाई कृषि मंत्रालय में खाद्य और सुरक्षा समन्वय कार्यालय की प्रमुख सुश्री सिंतायेहु डेमिसी अदमासु ने कार्यक्रम में भारत सरकार के आतिथ्य और सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस यात्रा के दौरान भारतीय अधिकारियों तथा विशेषज्ञों और उनके सहकर्मियों की डीएवाई-एनआरएलएम के क्रियान्वयन तथा इससे जुड़े विभिन्न पक्षों पर दी गई जानकारी की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित