इटावा , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने करीब 44 साल से फरार चल रहे 75 साल के अपराधी श्याम नारायण चौबे की गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपए का इनाम घोषित किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि कभी इटावा जिला का हिस्सा रहे दिबियापुर इलाके में साल 1981 में एक शख्स का अपहरण करने के बाद अप्राकृतिक मैथुन कर हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में श्याम नारायण चौबे के खिलाफ धारा 364,377 और 302 का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद से चौबे फरार चल रहा है। उच्चतम न्यायालय ने श्याम नारायण चौबे की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किया हुआ है।
हत्यारोपी की पहचान के लिए इटावा की सोशल मीडिया टीम ने पांच फोटो विभिन्न एंगल के इस फरार अपराधी के जारी किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्याम नारायण चौबे की गिरफ्तारी के लिए 25000 का इनाम घोषित किया है। उम्मीद की जा रही है कि फरार चल रहे श्याम नारायण चौबे की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित