इटावा , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढ़पुरा इलाके के सुनवारा के पास क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया ।

पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से जेबकतरी, चोरी और अवैध हथियारों की वारदातों में शामिल रहा है तथा उसके खिलाफ कई जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना बढ़पुरा पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिये गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि यमुना तिराहा से सुनवारा रोड की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही संदिग्धों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिये गोली चलाई, जिसमें एक गोली आरोपी शिवम उर्फ चिलम के बाएं पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे दबोच लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश लगातार जारी है।

गिरफ्तारी के बाद तलाशी में आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस तथा 8,000 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि यह नकदी 6 सितंबर 2025 को ऑटो में बैठे एक व्यक्ति की जेब काटकर चोरी किए गए 85 हजार रुपये का हिस्सा है। शेष रकम उसने खर्च कर दी है। इस चोरी से संबंधित मुकदमा थाना बढ़पुरा में पहले से दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी 16 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, जेबकतरी, अवैध हथियार, आबकारी एक्ट व बीएनएस की धाराएं शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित