इटावा , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश के इटावा में एसआईआर के बाद मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है। जिले में अब 9 लाख 96 हजार 613 मतदाता है जबकि एसआईआर से पहले जिले में 12 लाख 29 हजार 631 मतदाता थे।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर के बाद मतदाताओं की संख्या में कमी आई है लेकिन मतदाता कम होने के मामले में इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे है। यहां से एक लाख 5 हजार 610 मतदाता कम हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के वीवीआईपी क्षेत्र जसवंतनगर में घटने वाले मतदाताओं की संख्या सबसे कम है। इस क्षेत्र में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में से सबसे कम 61 हजार 455 मतदाताओं की कमी आई है।
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मंगलवार को मतदाता सूची का प्रकाशन करने के बाद कहा कि एसआईआर के बाद जो मतदाता सूची जारी की गई है उसके अनुसार जिले भर में कुल 2 लाख 33 हजार 40 मतदाता कम हुए हैं। इन्हें एएसडीडी की श्रेणी में रखा गया है। यह एब्सेंट हैं, शिफ्टेड है या फिर इनका देहांत हो गया है। इसके साथ ही 1 लाख 37 हजार 500 मतदाता ऐसे हैं जिनकी अभी मैपिंग नहीं हो पाई है । इन मतदाताओं को नोटिस दिया जाएगा और इनसे मतदाता सूची के लिए जरूरी 13 विकल्पों में से कोई एक विकल्प मांगा जाएगा। यह विकल्प मिल जाने के बाद इनका नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया जाएगा। मैपिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। यह कार्य 86.20 प्रतिशत हुआ है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 8 लाख 59 हजार 113 मतदाताओं की मैपिंग भी हो गई है, जिन मतदाताओं की मैपिंग अभी नहीं हुई है उनके नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट में तो हैं लेकिन अभी इनसे जरूरी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इसके लिए इन्हें नोटिस भेजा जाएगा और उसके बाद निर्धारित समय में इन्हें अपने दस्तावेज जमा करने होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित