इटावा , नवंबर 6 -- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में गुरुवार दोपहर आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे स्थित संचेतना कॉलेज के पास रेलवे अंडरपास में भरे पानी में एक ठेकेदार का शव तैरता हुआ मिला।

मृतक की पहचान 70 वर्षीय ठेकेदार श्री कृष्णा यादव निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी के रूप में हुई है, जो पिछले तीन दिनों से लापता थे। सूचना पर थाना प्रभारी अमित मिश्रा पुलिस टीम और फॉरेंसिक यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। गहरे पानी में दलदल जैसी स्थिति के कारण शव को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके से मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी पानी के भीतर से बरामद किए गए। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

परिजनों के अनुसार, श्री कृष्णा यादव सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे घर से नगला कन्हई निवासी कमल सिंह के पास जाने की कहकर निकले थे। शाम 6 बजे तक पत्नी से उनकी फोन पर अंतिम बार बातचीत हुई। इसके बाद फोन बंद हो गया, जिससे परिजनों को लगा कि वह शायद अपने पैतृक गांव चले गए होंगे। इस भ्रम में परिवार ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। क्योंकि वह अक्सर गांव चले जाते थे, लेकिन दूसरे दिन भी फोन ऑफ आने पर परिवार को चिंता हुई। तब जाकर कई जगह उनकी तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।

गुरुवार को उनकी बेटी ने दोपहर में इनको फोन लगाया तो फोन पुलिस ने रिसीव किया और इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक के दामाद यशपाल ने बताया कि श्री कृष्णा यादव घर से सामान्य रूप से निकले थे। उनकी अचानक मौत कैसे हुई, यह कहना अभी मुश्किल है। घटनास्थल पर उनकी बाइक भी पानी में डूबी मिली है। किसी दुर्घटना या अन्य कारण की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित