इटावा , दिसंबर 5 -- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की विभिन्न बैंकों में करीब 57 करोड से अधिक रुपए ऐसे जमा है जिनके खातेदार अपनी इस रकम को जमा करने के बाद निकालना भूल गए है। अब इन खातेदारों की तलाश शुरू कर दी गई है।
इस सिलसिले में शुक्रवार को इटावा के विकास भवन में रिजर्व बैंक के आह्वान पर एक कैंप लगाया गया । इस कैंप का मकसद लोगों को जागरूक करना था । इस बैंक में इटावा के 16 बैंकों के मैनेजर बैंक कर्मी शामिल हुए।
इटावा के अग्रणी बैंक के प्रबंधक एम.एम.थेले ने शुक्रवार को बताया कि 2 लाख 21 हजार से अधिक खाताधारकों ने पिछले 10 साल से लेनदेन नहीं किया है। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक के आवाहन पर इस कैंप का आयोजन किया गया है। प्रदेश के 38 जिलों में इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। कम से कम पचास फीसदी लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश रिजर्व बैंक की ओर से दिया गया है।
इनके खातों में करीब 57 करोड रुपये की रकम जमा है। जब इसे लेने कोई आगे नहीं आया तो बैंकों ने इस रकम को आरबीआई के डीईए (डिपॉजिट एजुकेशन एंड अवेयरनेस) फंड में जमा करा दिया,अब आरबीआई ने धनराशि वापस करने के लिए खातेधारकों की तलाश शुरू कराई है। इसका जिम्मा बैंकों को दिया गया है।
जिले में एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा सहित 16 बैंक हैं। इसमें सरकारी और अर्द्धसरकारी दोनों बैंकों की 148 शाखाओं में 20.86 लाख से अधिक खाताधारक हैं। इसमें 2,24,129 लाख खाताधारक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने खातों में पिछले दस साल से कोई लेन-देन नहीं हुआ है।
इनके खातों में 56.89 करोड़ की धनराशि जमा है। बैंकों के अनुसार, खाते में सबसे अधिक धनराशि सरकारी योजनाओं की है।
थेले ने बताया कि इन खातों में जमा राशि को डीईए फंड में डाल दिया गया है। इसमें कुछ ऐसे खाताधारक हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो शायद खाते में जमा राशि भूल गए हैं। कई खाताधारक ऐसे हैं जिन्होंने वर्षों पहले खाता खुलवाया था, अब उन्हें खाते की डिटेल की जानकारी भी नहीं है।
आरबीआई के निर्देश पर बैंकों ने शुरू की प्रक्रिया आरबीआई के निर्देश पर जिले के बैंकों ने इन खाताधारकों व उनके वारिसों को जमा राशि वापस करने के लिए पत्र, फोन या मैसेज के जरिए सूचना देना शुरू कर दिया है, ताकि खाताधारक बैंक आकर राशि क्लेम की प्रक्रिया पूरी कर पैसे ले सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित