इटावा , नवंबर 1 -- उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मनमानी को लेकर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष शांति स्वरूप पाठक को बर्खास्त करने को लेकर वकीलों में आक्रोश देखा जा रहा है। वकील हंगामे पर उतारू हो गए है। वकीलों ने एकजुट होकर कचहरी में पुतला फूंक डाला है।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रबल प्रताप सिंह ने वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह गौर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सौरभ कुमार नाम के वकील के माध्यम से झूठी शिकायत कराई है जिसके आधार पर यूपी बार काउंसिल की ओर से एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष शांति स्वरूप पाठक को बर्खास्त किया गया है।
झूठी शिकायत करने के आरोपों से घिरे वकील सौरभ कुमार का कहना है कि उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है,उनके नाम से झूठी शिकायत की गई है। जिसके आधार पर यूपी बार की ओर से एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष शांति स्वरूप पाठक को बर्खास्त किया गया है। गुस्साए वकीलों का कहना है कि वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चुनाव का टालना चाहते है।
सात नवंबर को इटावा जिला बार एसोशिएशन का चुनाव प्रस्तावित है लेकिन इस कार्यवाही से चुनाव टलने के आसार बन रहे है।
इटावा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मनमानी करने की शिकायत पर यूपी बार काउंसिल में एल्ड्स कमेटी के अध्यक्ष शांति स्वरूप पाठक को बर्खास्त कर दिया है।
यूपी बार काउंसिल की इस कार्रवाई से 7 नवंबर को प्रस्तावित जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के टलने के आसार बन गए हैं फिर भी तीन नवंबर को इस सिलसिले में एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें चुनाव कराने और मतदाता सूची को दुरुस्त करने पर चर्चा की जाएगी।
यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन शिव कुमार गौड ने इटावा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नियम विरुद्ध अधिवक्ता मतदाता बनाने के अलावा बार काउंसिल के निरदेशों की अनदेखी करने पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष शांति स्वरूप पाठक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। यूपी बार काउंसिल की इस कार्रवाई के चलते इटावा जिला बार एसोसिएशन के 7 नवंबर को होने वाले सालाना चुनाव के टलने के आसार बन गए हैं।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह गौर ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर के 3 नवंबर को अधिवक्ताओ की एक बैठक आहूत की गई है, जिसमें एल्डर्स से कमेटी के गठन के साथ ही अधिवक्ता चुनाव की चर्चा की जायेगी।
जिला बार एसोशिएशन के चुनाव में नियम विरुद्ध सीपीओ धारकों को मतदाता बनाने के आरोपों के चलते पद एलर्डस कमेटी के चेयरमैन शांतिस्वरूप पाठक को बर्खास्त कर दिया गया है।
सीपीओ धारक को दो साल प्रेक्टिस के बाद ही मतदाता बनाया जा सकता है लेकिन कई अधिवक्ता नियम विरुद्ध मतदाता बनाए गए है। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकुमार गौर नेजिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गौड़ और महामंत्री देंद्र पाल सिंह को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर से एल्डर्स कमेटी का गठन करने की प्रकिया अपना कर चुनाव कराए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित