इटावा , नवंबर 5 -- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में बिजौली 'गांव के पास कानपुर हाईवे पर रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में मामा भांजे की मौत हो गई। भांजी के शादी का कार्ड बांट कर दोनों सैफई से वापस लौट रहे थे,तभी यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया।

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे के आसपास हुए इस हादसे में मामा शिवशंकर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि भांजे सर्वेश की मौत उपचार के दौरान सफाई मेडिकल यूनिवर्सिटी में ले जाते समय हुई है। 29 नवंबर को भांजी की शादी होनी है इसी मद्देनजर शिवशंकर अपने भांजे सर्वेश के साथ लौट रहे था एक साथ दो मीतों से शादी वाले परिवार में मातम छाया हुआ है।

कानपुर देहात वासी 28 साल के सर्वेश कुमार की अपनी बहन की 29 नवंबर को होने वाली शादी का कार्ड बांटने मामा शिवशंकर के साथ सैफई इलाके से लौट कर बाइक से आ रहे थे। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं । भाई सर्वेश रिश्तेदारों में शादी का कार्ड बांट रहा था। इसी दौरान दुल्हन का भाई सर्वेश इटावा के बकेवर आ गया और यहां अपने मामा शिवशंकर को लेकर कार्ड बांटने निकल पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित