इटावा , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के वैदपुरा इलाके में एक बस के मदर डेयरी के मुख्य द्वार से टकराने से 33 लोग घायल हो गए।

घायलों में मदर डेयरी के दो गार्ड भी शामिल है।

सैफई के सीओ कुशल पाल सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस हादसे में घायल सभी लोगों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कर दिया गया है जहां डॉक्टरों की टीम सभी का उपचार करने में जुटी हुई है। पुलिस पूरे हादसे को लेकर के जांच करने में जुटी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब बस के आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। कार को बचाने के प्रयास में बस चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बस सीधे मदर डेयरी के मुख्य द्वार से टकरा गयी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे जिनमें से 31 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया।

पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे का कारण लापरवाही एवं तेज गति मानी जा रही है। पुलिस बस चालक से भी पूछताछ करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित