इटावा , दिसंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में इटावा के मूल निवासी पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.रिपुदमन सिंह को डिस्टिंग्विश पर्सनैलिटी, अवार्ड ऑफ़ एक्सीलैंस उपाधि से सम्मानित किया गया है।
ग्रेटर नोएडा ने आईआईआई एलएम विश्वविद्यालय में 21 से 23 दिसंबर तक भारतीय आर्थिक संघ (आईईए) के 108 वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल, कानपुर और पंचायत राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटावा के पूर्व प्राचार्य डॉ.रिपुदमन सिंह को डिस्टिंग्विश पर्सनैलिटी, अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस उपाधि से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान समापन सत्र में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने प्रदान किया। तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों, शोधकर्ताओं और नीति-निर्माताओं ने हिस्सा लिया, जहां आर्थिक सिद्धांतों, नीतियों और समसामयिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
गौरतलब है कि डिस्टिंग्विश पर्सनैलिटी, अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध के लिए प्रदान किया जाता है। डॉ.रिपुदमन सिंह ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों और पत्रिकाओं के लिए 49 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के समाचार पत्रों में अर्थशास्त्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण आलेख लिखे, जिन्हें संपादकीय पन्ने पर स्थान मिला है। आईईए की जूरी ने डॉक्टर रिपुदमन सिंह को उच्च प्रशासनिक क्षमता, उत्कृष्ट शोध कार्य और समाचार पत्रों में संपादकीय आदि लिखने के लिए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना।
डॉ. सिंह की इस उपलब्धि पर पंचायत राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटावा के प्राचार्य डॉ.श्याम पाल सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.रमाकान्त राय और अर्थशास्त्री डॉ.श्यामदेव यादव ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित