इटावा , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की सैफई पुलिस ने कुम्हावर बाजार से करीब तीस हजार रूपये के नकली नोटो के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया,हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देने में सफल रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सैफई इलाके की पुलिस ने कुम्हावर बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर पांच ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो नकली नोटों का कारोबार करते हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कुम्हावर बाजार में नकली नोट से खरीद फरोख्त के लिए आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार सोनू उर्फ सुखबीर उर्फ सोहन वीर निवासी फिरोजाबाद, धर्मेंद्र जाटव निवासी फिरोजाबाद, ओमवीर सिंह निवासी फिरोजाबाद, अजय यादव निवासी जसवंत नगर इटावा ओर राजू यादव निवासी सैफई इटावा को गिरफ्तार किया है । इनके कब्जे से 30200 नकली रुपए बरामद किए गए हैं।

बरामद किए गए नकली नोटों में 500 रुपये के 56 और 200 रुपये के 11 नोट मिले हैं। इसके साथ ही इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर,दो अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर ,एक अवैध चुरा, पांच मोबाइल फोन के साथ एक कार भी बरामद की गई हैं।

एसएसपी में बताया कि नकली नोटों की सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी योगेश उर्फ करुआ मूल रूप से आगरा जिले के बाह का रहने वाला है जो साल 2012 में सबसे पहले नकली नोटो की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। यह 20000 के असली नोट के बदले 50000 के नकली नोट दिया करता है। योगेश किसी अच्छी क्वालिटी की फोटो स्टेट मशीन से बहुत ही शानदार नकली नोट छापता है और जिसको खुले बाजार में अपने एजेंटों के जरिए सप्लाई कराया करता है।

पुलिस जांच में यह बात भी पता चली है कि नकली नोटों का यह कारोबार एक लंबे अरसे से किया जा रहा है जिसमें लाखों रुपए की आपूर्ति खुले बाजार में यह तस्कर कर चुके हैं। योगेश साल 2023 में संभल जिले के गुन्नौर थाने से भी नकली नोटों के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल योगेश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है योगेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम टीम में सक्रिय बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित