इटावा , जनवरी 2 -- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में पक्का बाग के पास दो ट्रकों में टक्कर के बाद एक वाहन में आग लगने से चालक की झुलस कर मौत हो गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि बीती देर रात करीब 12 बजे कानपुर राजमार्ग पर ट्रक में जल कर खाक हुए चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है। हादसे के पीछे कोहरा बड़ी वजह बताया जा रहा है जिसके चलते जिप्सम लेकर के बनारस जा रहा दूसरा ट्रक पहले से खड़े हुए ट्रक से टकरा गया। आग लगने की सूचना पर तीन दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया है।

हादसे का शिकार ट्रक हरियाणा के सिरसा से जिप्सम लेकर बनारस जा रहा था इसी बीच फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में पक्का बाग के पास नमक से भरा हुआ एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था जिससे दूसरे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है इसके बाद उसमें भी सड़क लगने से ट्रक चालक जिंदा जलकर के खाक हो गया।

आग लगने की घटना के चलते कानपुर और आगरा हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है आगरा और कानपुर की ओर किलोमीटर दूरी तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। क्रेन के जरिए हादसे के शिकार दोनों ट्रकों को हाईवे से हटा करके अलग किया गया है और आवागमन को सुचारू ढंग से संचालित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित