इटावा , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के गौरापुरा गांव में सैनिक की बीबी ने मोबाइल फोन पर बातचीत के बाद फांसी लगा जान दे दी ।
पुलिस उपाधीक्षक अभय नारायण राय ने गुरुवार को बताया कि अनामिका नाम की महिला ने अपने मायके में फांसी लगाकर के जान दी है। पुलिस घटना स्थल पर जांच करने के लिए पहुंची तो पता चला कि अपने सैनिक पति से मोबाइल फोन पर बात करने के बाद हुए विवाद के चलते अनामिका ने फांसी लगाकर के जान दे दी है।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि अनामिका के सैनिक पति और परिवार के अन्य लोग 10 लाख रुपए के अलावा शहर में एक प्लॉट की मांग कर रहे थे जिसको लेकर करीब 25 दिन पहले अनामिका को ससुराल से निकाल दिया था जिसके बाद अनामिका मायके में रह रही थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित