इटावा , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में दादरपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी गगन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जिला शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि बकेवर हिंसा के मुख्य आरोपी गगन यादव को इटावा पुलिस में गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वेश यादव की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गगन यादव के मामले की अब अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को की जाएगी।

यादव के वकील की ओर से जमानत याचिका भी अदालत में पेश की गई थी जिसको अदालत ने संगीन अपराधों की श्रेणी में सुमार मानते हुए खारिज कर दिया है। शुक्ला ने बताया कि अब गगन यादव की जमानत के लिए जिला जज की अदालत में उनके वकील की ओर से आज का दाखिल की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि 26 जून को बकेवर इलाके के दादरपुर गांव में हुए बवाल और हंगामा के मुख्य आरोपी गगन यादव को क्राइम ब्रांच और बकेवर पुलिस में मेरठ के मवाना स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है । क्राइम ब्रांच की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ से इटावा लेकर के गगन यादव को आई है और उसके बाद इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में उसका मेडिकल कराया गया जिसके बाद उसके अदालत में पेश किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित