भोपाल , अक्टूबर 22 -- रेल प्रशासन द्वारा त्योहार पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल के इटारसी होकर गाड़ी सं 01057 / 01058 लोकमान्य तिलक-रक्सौल-भुसावल के मध्य एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। जिससे अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिल सके।

गाड़ी संख्या 01057 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिंनाक 22.10.2025 को लोकमान्य तिलक से 08.30 बजे प्रस्थान कर इटारसी 21.40 बजे आगमन कर अगले दिन 23.40 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01058 रक्सौल-भुसावल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिंनाक 24.10.2025 को रक्सौल से 02.00 बजे प्रस्थान कर इटारसी अगले दिन 03.35 बजे आगमन कर 10.00 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह स्पेशल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन वापसी में लोकमान्य तिलक की बजाय भुसावल तक संचालित होगी।

यह स्पेशल गाडी लोकमान्य तिलक-रक्सौल के बीच ठाणे, कल्याण,इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढी एवं बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित