रोम , अक्टूबर 14 -- इटली में 57 लाख से ज्यादा लोग पूर्ण गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं।
इटली की राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसटीएटी) ने बताया कि 2024 के आंकड़ों के अनुसार देश की कुल जनसंख्या का लगभग 8.7 प्रतिशत हिस्सा या लगभग 22 लाख परिवार ऐसे हैं जो पूर्ण गरीबी में जी रहे हैं। इटली की जनसंख्या लगभग 5.9 करोड़ है।
आईएसटीएटी पूर्ण गरीबी को ऐसी स्थिति के रूप में परिभाषित करता है, जब परिवार अपनी आय से स्वीकार्य जीवन स्तर के लिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ होते हैं।
आँकड़ों के अनुसार दक्षिणी इटली में सबसे ज़्यादा गरीबी दर दर्ज की गई, जो 10.5 प्रतिशत है। उत्तर-पश्चिम में यह दर 8.1 प्रतिशत, उत्तर-पूर्व में 7.6 प्रतिशत। मध्य इटली में 6.5 प्रतिशत रही, जो देश भर में सबसे कम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित