केप टाउन , अक्टूबर 02 -- दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने गुरुवार को इज़रायल से ग्लोबल सुमुद फ़्लोटिला जहाज से हिरासत में लिए गए दक्षिण अफ़्रीकी नागरिकों और स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग सहित अन्य विदेशियों को रिहा करने का आग्रह किया है जिन्हें 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में गाजा तट से लगभग 80 समुद्री मील दूर इजरायली नौसेना ने हिरासत में लिया था।

इससे पहले, फ़्लोटिला जहाज की ओर से कहा गया था कि श्रीमती ग्रेटा थुनबर्ग सहित उसके चालक दल को इज़रायली बलों ने हिरासत में ले लिया है। बुधवार को इज़रायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि इज़रायली नौसेना ने ग्लोबल सुमुद फ़्लोटिला के कई जहाजों को रोक लिया है और उनके यात्रियों को एक इज़रायली बंदरगाह पर स्थानांतरित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित