बेरूत , अक्टूबर 21 -- इज़रायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले किए। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने सोमवार को यह जानकार दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इज़रायली ड्रोन दक्षिणी लेबनान के अल-ज़हरानी गाँवों और बेरूत तथा उसके दक्षिणी उपनगरों के ऊपर कम ऊँचाई पर और गहनता से उड़ान भर रहे थे।

इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के "आतंकवादी ढाँचे" को निशाना बनाया और उस समूह पर देश के दक्षिण में फिर से संगठित होने का आरोप लगाया।

आईडीएफ ने कहा, "आतंकवादी ढाँचे की मौजूदगी और हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन की गतिविधियाँ इज़रायल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन हैं।"हिज़्बुल्लाह और इज़रायल के बीच युद्धविराम 27 नवंबर, 2024 से प्रभावी है, जिससे गाजा युद्ध शुरू होने के बाद महीनों से चल रही सीमा पार झड़पें समाप्त हो रही हैं।

हालाँकि, युद्धविराम के बावजूद, इज़रायली सेना ने कभी-कभी लेबनान के अंदर हमले किए हैं, और दावा किया है कि वे हिज़्बुल्लाह के "खतरों" को निशाना बना रहे हैं। 18 फ़रवरी को पूरी तरह से वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी इज़रायली सेना लेबनानी सीमा पर पाँच ठिकानों पर तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित