यरूशलम , नवंबर 13 -- इजरायली विमानों ने उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया शहर और दक्षिण में खान यूनिस के पूर्वी जिलों पर नये हवाई हमले किए हैं। अल जजीरा ने गुरूवार काे यह जानकारी दी ।
अल जजीरा के मुताबिक दक्षिणी गाजा के राफा शहर और पूर्वी गाजा सिटी में घरों पर बड़े पैमाने पर बमबारी हो रही है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गाजा पट्टी के अधिकारियों के अनुसार संघर्ष विराम की शुरुआत के बाद से इजरायली सेना ने 280 से अधिक बार इसका उल्लंघन किया है जिसमें 245 लोग मारे गए हैं।
गौरतलब है कि गाजा पट्टी में इजराइल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता 10 अक्टूबर को लागू हुआ था।
हमास ने समझौते की शर्तों के तहत 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में बंधक बनाए गए 20 बंधकों को रिहा कर दिया, जिससे शेष सभी जीवित बंदी भी मुक्त हो गए। इजरायल ने जवाब में लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया, जिनमें आतंकवाद के दोषी और आजीवन कारावास की सजा काट रहे लोग भी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित