वाशिंगटन, सितंबर 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इजरायल को पश्चिमी तट इलाके पर कब्ज़ा करने की अनुमति नहीं देंगे।

श्री ट्रम्प की यह टिप्पणी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद आई है। उनका राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात का कार्यक्रम है। सीएनएन ने यह जानकारी दी है।

श्री ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, "मैं इजरायल को पश्चिमी तट पर कब्ज़ा करने की अनुमति नहीं दूँगा। नहीं, मैं इसकी अनुमति नहीं दूँगा। ऐसा नहीं होने वाला है।" उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने इस विषय पर दिन में पहले श्री नेतन्याहू से बात की थी।

उन्होंने आगे कहा, "बहुत हो गया। अब इसे रोकने का समय आ गया है।"उनकी यह टिप्पणी कई पश्चिमी और अरब देशों के साथ उनके गठबंधन का संकेत देती है, जिन्होंने चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र पर इजरायल का कोई भी कब्ज़ा फिलिस्तीनी राज्य के विचार को प्रभावी रूप से खत्म कर देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित