गाजा सिटी , अक्टूबर 29 -- रेड क्रॉस ने एक इजरायली बंधक का शव मिलने और सौंपने का नाटक रचने पर हमास की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह 'अस्वीकार्य' है।
इजरायली सेना के एक ड्रोन ने शव वापसी की इस फर्जी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में हमास के सदस्यों को एक इमारत में घुसते और मृतक के आंशिक अवशेषों को बाहर निकालते, फिर उन्हें एक गड्ढे में डालकर उसपर मिट्टी डालते हुए देखा गया। बाद में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं के सामने उन अवशेषों को 'खोजते' का नाटक करते हुए देखा गया।
रेड क्रॉस के कार्यकर्ताओं ने इस फर्जीवाड़े की किसी भी पूर्व जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि वे हमास के बुलाए जाने के बाद उस स्थान पर आए थे। हमास ने मारे गए बंधकों में से एक को 'खोजने' का दावा किया था। संगठन ने कहा कि उसने घटनास्थल पर जाने के बारे में इजरायली अधिकारियों को भी सूचित कर दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित