नयी दिल्ली , नवंबर 22 -- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपने इजरायल दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को यहूदी राष्ट्र के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डिचर से मुलाकात की जिसमें दोनों देश खेती-बाड़ी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।

श्री गोयल और श्री डिचर की बैठक के दौरान कृषि क्षेत्र में आपसी सहयोग की स्थित और उसके भविष्य पर विस्तार से चर्चा की गयी। श्री डिचर ने इज़राइल के 25 साल के खाद्य सुरक्षा रोडमैप, आधुनिक बीज-वर्धन रणनीति और कृषि के लिए पानी के पुनः उपयोग की प्रौद्योगिकी में देश की अग्रणी स्थिति के बारे में जानकारी दी।

श्री गोयल पेरेस सेंटर फ़ॉर पीस एंड इनोवेशन भी गये जहां उन्हें इजराइल के अग्रणी प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी के बारे में बताया गया। उन्होंने वहां ड्रिप सिंचाई प्रणाली, स्टेंट प्रौद्योगिकी और आयरन डोम प्रणाली सहित कई महत्वपूर्ण नवाचार देखे। साथ ही, भविष्य की प्रौद्योगिकी और इमर्सिव वर्चुअल-रियलिटी समाधानों से भी रू-ब-रू हुए। उन्होंने पेरेस सेंटर को एक प्रेरणा देने वाला संस्थान बताया जो इजराइल की रचनात्मकता, नवाचार और सामाजिक प्रभाव की यात्रा को दिखाता है।

केंद्रीय मंत्री किबुत्ज़ रमत राचेल भी गये जहां उन्होंने को-ऑपरेटिव लिविंग, टिकाऊ कृषि पद्धति और समुदाय आधारित नवाचार के इसके मॉडल को देखा। इन सबके जरिये श्री गोयल ने इजराइल की प्रौद्योगिकी ताकत और ग्रामीण एवं सतत विकास के प्रति उनकी सोच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

अपनी यात्रा के पहले दिन 20 नवंबर को श्री गोयल ने इजरायल के आर्थिक मामलों के मंत्री नीर बरकत से मुलाकात की थी। दोनों नेता मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने पर सहमत हुए और वार्ता प्रक्रिया के निर्देशन के लिए टर्म्स ऑफ रिफ्रेंस समझौते पर हस्ताक्षर किये। उसी दिन उन्होंने विभिन्न इजराइली कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की।

उन्होंने इजराइली मीडिया से संवाद किया और हीरा व्यापारियों से मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के आर्थिक संबंधों में हीरे का व्यापार काफी महत्व रखता है।

वाणिज्य एवं व्यापार मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्री गोयल ने इस यात्रा के दौरान कृषि, प्रौद्योगिकी, नवाचार और व्यापार में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए कई बैठकें कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित