क्विटो , अक्टूबर 08 -- इक्वाडोर में मंगलवार को दक्षिणी कैनर प्रांत में राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ पर हुये हमले के मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज करायी गयी है।
पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री इनेस मंजानो ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि श्री नोबोआ के काफिले पर मंगलवार को एल टैम्बो शहर में उस समय हमला हुआ जब वे सार्वजनिक कार्यों के उद्घाटन के लिए एक स्थानीय स्टेडियम जा रहे थे।
श्री मंजानो ने संवाददाताओं से कहा, "लगभग 500 लोगों ने राष्ट्रपति की कार पर पत्थर फेंके और कार पर गोलियों के निशान भी हैं। राष्ट्रपति फिलहाल सुरक्षित है।" उन्होंने बताया कि पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इस मामले में पांच लोगों को आतंकवादी गतिविधियां फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित