भरतपुर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में शनिवार को इको वाहन और थार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गये।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि रात करीब 10 बजे मथुरा बाईपास पर अनोखी होटल के समीप जयपुर से गोवर्धन श्रद्धालुओं की इको वाहन को थार ने टक्कर मार दी। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। छह से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर मची चीखपुकार एवं अफरातफरी के बीच बाईपास पर करीब एक घण्टे तक यातायात अवरूद्ध रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित