लखनऊ , अक्टूबर 1 -- बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत नवाचार और विज्ञान की दिशा में उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इंस्पायर-मानक योजना के अंतर्गत प्रदेश ने 280747 नामांकन कराकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह अब तक का रिकॉर्ड नामांकन है।

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा. महेन्द्र देव ने बताया कि यह उपलब्धि पूरे देश में सर्वाधिक है। पिछले वर्ष (2024-25) प्रदेश से 210347 नामांकन हुए थे, यानी इस बार 70400 अधिक नामांकन दर्ज हुए।

संयुक्त शिक्षा निदेशक और योजना के राज्य सह नोडल अधिकारी विवेक नौटियाल ने बताया कि देश के शीर्ष 50 जनपदों में उत्तर प्रदेश के 21 जनपदों ने स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष यह संख्या केवल 12 थी। इनमें प्रमुख रूप से प्रयागराज (6929), लखनऊ (6721), हरदोई (6689), जौनपुर (5930) और लखीमपुर खीरी (5693) समेत 21 जिले शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित