नयी दिल्ली , जनवरी 02 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में नागरिकों को 'जहरीले पानी' की आपूर्ति करने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे प्रशासन की लापरवाही बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि आखिर वह ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी खामोशी क्यों नहीं तोड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि शुद्ध पेय जल जनता का अधिकार है लेकिन भाजपा की लापरवाह सरकार लोगों को 'जहरीला पानी' बांट रही है। पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने की बजाय भाजपा नेता अहंकारी बयान दे रहे हैं। आश्चर्य यह है कि प्रधानमंत्री इस गंभीर और अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर भी शांत हैं और कुछ नहीं बोल रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित