नयी दिल्ली , जनवरी 02 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर में दूषित जल से नागरिकों की मृत्यु तथा कई अन्य के बीमार होने की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद श्री मोदी इस पर मौन हैं।

कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इंदौर में वही जल दूषित हुआ है जिसको लेकर मोदी सरकार स्वच्छ जल और स्वच्छ भारत का ढोल पीटती है और सबके लिए स्वच्छ जल की उपलब्ध्ता का दावा करती है लेकिन भाजपा सरकार में लोग दूषित जल के रूप में जहर पीने को मजबूर हैं और देश के सबसे स्वच्छ शहर का तगमा पहने इंदौर में लोग गंदे पानी के सेवन से मर रहे हैं।

श्री खरगे ने कहा कि जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान का ढिंढोरा पीटने वाले श्री मोदी, हमेशा की तरह इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर मौन हैं। यह वही इंदौर शहर है जिसने केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार आठवीं बार 'सबसे स्वच्छ' शहर होने का ख़िताब जीता है। ये शर्मनाक बात है कि यहाँ पर भाजपा के निकम्मेपन के चलते लोग साफ़ पानी के मोहताज हैं।

उन्होंने कहा कि 11 साल से देश केवल लंबे-चौड़े भाषण, झूठ-प्रपंच, खोखले दावे, डबल-इंजन की डींगें सुन रहा है। कमाल यह है इस घटना को लेकर जब मध्य प्रदेश के मंत्री से सवाल पूछा जाता है तो वे गाली-गलौज पर उतर आते हैं। सत्ता के अहंकार में उल्टा पत्रकार पर हावी हो जाते हैं। भाजपा के शासन में हर जगह यही स्थिति है और जब स्थिति का खुलासे होते हैं तो भाजपा सरकारों के कुशासन पर पूरी मशीनरी पर्दा डालने में जुट जाती है।

श्री खरगे ने कहा कि जल जीवन मिशन समेत, हर योजना में भ्रष्टाचार और धाँधली है। याद दिलाना ज़रूरी है कि जल जीवन मिशन का 10 प्रतिशत फंड दूषित पानी को साफ़ करने के लिए दिया जाता है। मोदी सरकार और भाजपा ने ना देश को साफ़ पानी मुहैया कराया है और ना ही स्वच्छ हवा। इसका परिणाम आम जनता भुगत रही है।

श्री गांधी ने इस घटना को सरकार की लापरवाही का परिणाम बताया और सवाल किया कि आखिर श्री मोदी ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी खामोशी क्यों नहीं तोड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि शुद्ध पेय जल जनता का अधिकार है लेकिन भाजपा की लापरवाह सरकार लोगों को 'जहरीला पानी' बांट रही है। पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने की बजाय भाजपा नेता अहंकारी बयान दे रहे हैं। आश्चर्य यह है कि प्रधानमंत्री इस गंभीर और अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर भी शांत हैं और कुछ नहीं बोल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित