भोपाल , जनवरी 02 -- देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों को लेकर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार और व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिलसिलेवार प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को प्रदेश, सरकार और पूरी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए शर्मनाक और कलंकित बताया है।
उमा भारती ने सवाल उठाया कि दूषित पानी के इस गंभीर मामले में आखिर यह कौन कह रहा है कि सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती या "हमारी चली नहीं।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ थे, तो पद पर बैठे रहते हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे और जनता के बीच जाकर उनकी पीड़ा क्यों नहीं समझी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि वर्ष 2025 के अंत में इंदौर में गंदा पानी पीने से हुई मौतों ने पूरे प्रदेश और शासन-प्रशासन को शर्मिंदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस शहर को प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला, वहां इतना गंदा और जहरीला पानी लोगों की जान ले रहा है और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित