इंदौर , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश में इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित जल से फैली मौतों के बाद अब राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। इंदौर शहर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने इस घटना को इंदौर की प्रशासनिक नाकामी और शासन की घोर लापरवाही का परिणाम बताया है। पूर्व विधायक ने समाचार चैनलों को दिए बयान में कहा कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि सरकारी उदासीनता से उपजी त्रासदी है।

सत्तन ने इस घटना की तुलना करीब तीस साल पहले हुए सुभाष नगर पानी टंकी कांड से करते हुए कहा कि तब भी नगर निगम और सरकार गहरी नींद में सोई हुई थी और आज भी हालात वही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही मामलों में चेतावनियों के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं की गई, जिसका खामियाजा आम जनता को जान देकर चुकाना पड़ा।

पूर्व विधायक ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इंदौर में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद जनता मर रही है और भाजपा के नेता सिर्फ बयानबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से इंदौर नगर निगम पर काबिज भाजपा नेतृत्व अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है और मौतों के आंकड़े छुपाकर लीपापोती की जा रही है।

सत्तन ने आरोप लगाया कि सुभाष नगर पानी टंकी के पास मंदिर, स्कूल और लाइब्रेरी जैसे संवेदनशील स्थानों के बीच वर्षों पहले एक कर्मचारी का कंकाल पड़ा रहा, लेकिन शिकायतों के बावजूद निगम अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि आज भागीरथपुरा में जो हुआ, वह उसी लापरवाही की निरंतरता है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडिया को भाषा सुधारने की नसीहत पर तंज कसते हुए सत्तन ने कहा कि जब जनता मर रही है, तब मंत्री मीडिया को उपदेश दे रहे हैं, जो जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुआवज़े और इलाज के नाम पर सरकार छल कर रही है और कई पीड़ित परिवार आज भी भटक रहे हैं।

सत्तन ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने समय पर जिम्मेदारी निभाई होती तो इन मौतों को रोका जा सकता था। उन्होंने इसे सीधी-सीधी सरकारी हत्या करार देते हुए कहा कि इंदौर में जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। अंत में उन्होंने कहा कि नंबर-वन शहर के चमकते पोस्टरों ने हकीकत पर पर्दा डाल दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि लोग दूषित पानी पीकर जान गंवा रहे हैं और सरकार सिर्फ बयान दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित