इंदौर , जनवरी 02 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने इंदौर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रोहित सिसोनिया का तबादला कर दिया है। उन्हें किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। यह कार्रवाई इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था में हुई गंभीर लापरवाही के बाद की गई है, जहां दूषित पानी की आपूर्ति से बड़ा स्वास्थ्य संकट सामने आया है तथा दूषित जल की वजह से कई मौतें हुई है।
इस बीच इंदौर नगर निगम को तीन नए अतिरिक्त आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें आकाश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खरगोन; प्रखर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर; तथा आशीष कुमार पाठक, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त इंदौर तीनों अधिकारियों को अपर आयुक्त, इंदौर नगर निगम के पद पर पदस्थ किया गया है। राज्य सरकार के इस निर्णय को नगर निगम की कार्यप्रणाली में सुधार और जिम्मेदारी तय करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित