भोपाल इंदौर , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल के कारण लगभग एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर नगर निगम आयुक्त को हटाने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव ने कहा कि भागीरथपुरा प्रकरण में राज्य सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। इस संबंध में कठोर निर्णय लिये जा रहे हैं। निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, पीएचई के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
इंदौर नगर निगम में तीन नए अतिरिक्त आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं। इनमें आकाश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खरगोन, प्रखर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर तथा आशीष कुमार पाठक, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त इंदौर, इन तीनों अधिकारियों को अपर आयुक्त, इंदौर नगर निगम के पद पर पदस्थ किया गया है।
बड़ी संख्या में लोगों के दूषित पेयजल से बीमार होने का मामला सामने आने के कई दिन बाद इंदौर नगर निगम की ओर से प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों के बीच पेयजल को लेकर मुनादी कराने की व्यवस्था की गई है। निगम का अमला स्थानीय क्षेत्र में मुनादी करा कर लोगों से पानी उबाल कर पीने को कह रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार भागीरथपुरा क्षेत्र में बीमारी के चलते अब तक मौतों का आंकड़ा बढ़कर लगभग 19 हो गया है, जो और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित