धार , जनवरी 05 -- इंदौर शहर में दूषित पानी की आपूर्ति से 16 नागरिकों की हुई मौत के विरोध में सोमवार को सरदारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

सरदारपुर के अम्बेडकर चौराहे पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ नारेबाजी की और घटना को प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताया। प्रदर्शनकारियों ने हादसे में मृत नागरिकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने, निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की।

पुतला दहन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ-साथ नगर निगम इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं संबंधित वार्ड पार्षद के इस्तीफे की भी मांग की।

इस मौके पर सरदारपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, अमझेरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भेरूसिंह बड़गोता, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुरेन्द्रसिंह पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित