अहमदाबाद, सितंबर 29 -- अहमदाबाद के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक इंडोर तैराकी फेसिलिटी में जारी 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय डाइवर्स इंदिवर साईराम और विल्सन सिंग निंगथौजम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में 10 मीटर सिंक्रोनाइज्ड डाइविंग में कांस्य पदक जीता।
मणिपुर के 18 वर्षीय इंदिवर साईराम और 32 वर्षीय विल्सन सिंग निंगथौजम पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) में प्रशिक्षण लेते हैं। उन्होंने शानदार 300.66 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता। वे चीन के झांग्यु कुई, झानहोंग जू (381.75) और मलेशिया के बर्ट्रेंड रोडिक्ट लिसेज़, एनरिक एम. हेरोल्ड (मलेशिया) (329.73) से पीछे रहे। इस स्पर्धा में उज़्बेकिस्तान और चीनी ताइपे सहित कुल पाँच देशों ने भाग लिया था, जो क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
भारतीय डाइवर्स ने इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में कभी पदक नहीं जीता था लेकिन अब वे अगले साल जापान के नागोया में होने वाले एशियाई खेलों में जगह बनाने की प्रबल दावेदार हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित